Logo
DC vs RR Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। दिल्ली ने राजस्थान को 222 रन का लक्ष्य दिया था।

DC vs RR Live Score IPL 2024: आईपीएल का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से शिकस्त दी। यह राजस्थान की बैक-टू-बैक दूसरी हार है। कप्तान संजु सैमसन ने 86 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन संजु टीम को जीत नहीं दिला पाए।  

इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में 221 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 222 रन का टारगेट मिला। जेक फ्रेजर 19 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने आवेश खान के ओवर में 28 रन कूट डाले। उनके साथी अभिषेक पोरेल ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 28 बॉल पर फिफ्टी जड़ी। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन की अच्छी पारी खेली। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल और रसीख सलाम को एक-एक विकेट मिला। 

राजस्थान की पारी का हाल
जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए। जोश बटलर 19 रन और यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग का विकेट भी जल्दी गिर गया। उन्होंने 27 रन बनाए। कप्तान संजु सैमसन ने 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके आउट होते ही राजस्थान की जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया। हांलाकि बाद बैटिंग करने आए शुभम दुबे ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए तो उम्मीद जागी कि आज रॉयल्स जीत के साथ ही प्लेऑफ में जगह बना लेगा, लेकिन शुभम 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और रन रेट बढ़ता चला गया। 

दिल्ली और राजस्थान में हेड टू हेड 
दिल्ली और राजस्थान में अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इसमें दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं तो वहीं, 15 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है। इस रिकॉर्ड से राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा है। वर्तमान की फॉर्म से भी राजस्थान ही भारी लगता है। टीम बड़े मौकों पर जुझारुपन दिखाती है। टीम में लगातार जीतने का माद्दा है। 

दिल्ली कैपिटल्स 11 
ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुल्बदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा। इंपैक्ट सब- रसीख सलाम, कुशाग्र, प्रवीण, सुमित और ललित। 

राजस्थान रॉयल्स 11 
संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमेन पॉवेल, डोनोवान फिरेरा, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट सब- जोश बटलर, कुलदीप सेन। 

5379487