Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals IPL 2024 Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सुपर संडे का दूसरा मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा।  

यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी है। दिल्ली 12 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर है जबकि बेंगलुरु 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। इस मैच में यदि दिल्ली जीतती है तो वह चेन्नई से आगे निकल सकती है। उसके प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। वहीं अगर ऐसा नहीं होता तो दिल्ली के लिए आगे का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा। फिलहाल बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। उसे लगातार जीत भी चाहिए और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: RCB के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका, ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड; पूरी टीम पर भी लगाया जुर्माना

बेंगलुरु-दिल्ली का प्रदर्शन 
बेंगलुरु और दिल्ली के प्रदर्शन पर निगाह दौड़ाई जाए तो बेंगलुरु ने शुरुआत मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद उसने जबरदस्त वापसी की। बेंगलुरु पिछले 4 मैच जीत चुका है। लगातार 6 मैच हारने के बाद बेंगलुरु ने लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की। उसने पंजाब किंग्स, दो बार गुजरात टाइटंस और हैदराबाद को धुल चटाई। वहीं, दिल्ली का प्रदर्शन देखा जाए तो 12 मैच खेलकर टीम 6 मैच में जीत और 6 मैच में हार का स्वाद चख चुकी है। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में मजबूत राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से शिकस्त दी थी। हालांकि कोलकाता से टीम की बुरी हार गई थी। उससे पहले मुंबई और गुजरात को हराया था। 

बेंगलुरु-दिल्ली में हेड टू हेड
बेंगलरु और दिल्ली का अब तक 30 बार आमना-सामना हो चुका है। इसमें 18 मैचों में बेंगलुरु को जीत मिली और 11 बार दिल्ली ने जीत दर्ज की। हेड टू हेड में बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है। वहीं, वर्तमान फॉर्म की बात की जाए तो दोनों टीमों बराबरी का मुकाबला कर सकती है। दिल्ली को बराबरी की टक्कर देने बेंगलरु फॉर्म में लौट चुकी है।