Logo
IPL 2024 GT vs CSK Highlights: आईपीएल के 59वें मैच में गुजरात ने चेन्नई को 35 रन से हरा दिया। शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतक टीम के काम आए। इस जीत से टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी बाकी हैं।  

IPL 2024 GT vs CSK Highlights: चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीजन में पहली बार गुजरात की शानदार शुरुआत रही। ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर 210 रन की साझेदारी कर दी। इसकी बदौलत टीम ने 231 रन बना दिए। कप्तान शुभमन गिल ने 104 रन और साई सुदर्शन 103 रन बनाए। गुजरात ने चेन्नई के सामने 232 रन का लक्ष्य रखा। आईपीएल 2024 में पहली बार इतनी बड़ी साझेदारी हुई। वहीं, चेन्नई की गेंदबाजी मैच में फीकी नजर आई। 

चेन्नई की पारी की शुरुआत खराब रही। टीम ने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। अजिंक्य रहाणे 1 रन, रचिन रवींद्र 1 रन और ऋतुराज गायकवाड़ जीरो पर आउट हो गए। डेरिल मिचेल 63 रन और मोइन अली ने 56 रन की अच्छी पारियां खेली, लेकिन ये दोनों टीम को लक्ष्य तक नहीं ले जा पाए। इनके बाद आए शिवम दुबे 18 रन और रवींद्र जड़ेजा 18 रन तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। आखिर में रिकवॉयर्ड रनरेट काफी बढ़ गया। धोनी बैटिंग करने आए, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी और चेन्नई मैच को 35 रन से हरा गया। वहीं, इस हार के बाद चेन्नई के लिए प्लेऑफ में एंट्री मुश्किल हो गई है।  

हेड टू हेड में मुकाबला बराबरी का 
गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल में अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं। इन टीमों में मुकाबला बराबरी का रहा है, लेकिन वर्तमान फॉर्म को देखते हुए चेन्नई कही मजबूत है दूसरी तरफ गुजरात खराब प्रदर्शन कर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चली गई है।  

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), बी. साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवितया, राशिद खान, नूर अहमद, यूटी यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी। इंपैक्ट सब- अभिनव मनोहर, संदीप वॉरियर, बीआर शरथ, दर्शन नीलकंडे, जयंत यादव।  

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, डेरिल मिचेल, मोइन अली, रवींद्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह। इंपैक्ट सब- अजिंक्य रहाणे, शेख रसीद, ए अविनाश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी। 

jindal steel jindal logo
5379487