Logo
IPL 2024, Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में भारतीय खिलाड़ी दूसरों से कहीं आगे चल रहे हैं। फिलहाल विराट कोहली ऑरेंज कैप और जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप पहने हुए हैं।

IPL 2024, Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 2024 का आधे से ज्यादा समय बीच चुका है। ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में कई खिलाड़ी बने हुए हैं। ऑरेंज कैप में टॉप 3 में भारतीय बैटर्स हैं। वहीं, पर्पल कैप में भी फिलहाल टॉप 7 में भारतीय बॉलर्स का कब्जा है।  

ऑरेंज कैप की रेस 
ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा है। वह बाकी बैटर्स से काफी आगे चल रहे हैं। 9 मैचों की 9 पारियों में कोहली ने 61.43 की औसत से 430 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.76 का रहा। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं। वह 378 रन बना चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत है। वह 371 रन बना चुके हैं। चौथे स्थान पर कोलकाता के सुनील नरेन है। वह 357 रन बना चुके हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है। उनके 349 रन हैं। 

पर्पल कैप की रेस 
पर्पल कैप की दौड़ में पहले नंबर पर बुम-बुम बुमराह यानी जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं। उनके नाम 9 मैचों में 14 विकेट हैं। उनका बेस्ट 21/5 विकेट है। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 14 विकेट के साथ बने हुए हैं। हांलाकि बुमराह की तुलना में उनका औसत और इकॉनोमी ज्यादा है। इसलिए वह 14 विकेट लेने के बावजूद दूसरे स्थान पर है। पर्पल कैप में तीसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 13 विकेट लेकर बने हुए हैं। चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार 13 विकेट के साथ बने हुए हैं। वहीं, कुलदीप यादव 12 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।

ऑरेंज कैप में विराट कोहली काफी आगे हैं। वह अच्छे फॉर्म में है। लगभग हर मैच में उनका बल्ला रन उगल रहा है। ऐसे में माना जा सकता है कि कोहली इस कैप को आखिर तक अपने पास ही रखे सकते हैं। इधर, गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन यही बात कह रहा है। हांलाकि पर्पल कैप के लिए कॉम्पिटिशन तगड़ा है। बुमराह के पीछे हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव एक-दो विकेट से पीछे चल रहे हैं। लेकिन जिस बेहतरीन इकॉनोमी के साथ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं। वो शानदार है।  

5379487