नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। ईशान ने पारिवारिक वजहों का हवाला देकर बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी, जिसे बीसीसीआई ने मंजूर कर लिया है।

ईशान को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। उनके स्थान पर केएस भरत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि भरत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। ईशान से पहले मोहम्मद शमी भी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे। ईशान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वॉड में नहीं चुना गया था। वो, टी20 टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 

ईशान किशन का टेस्ट करियर
ईशान ने अबतक भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू किया था। इस विकेटकीपर बैटर ने 2 टेस्ट में कुल 78 रन बनाए हैं। ईशान ने एक अर्धशतक भी जमाया है। 

भरत को मिला मौका
वहीं, विकेटकीपर केएस भरत ने भी इसी साल फरवरी में अपना पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वो अबतक 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें भरत ने 18 की औसत से 129 रन बनाए हैं। वो अबतक टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं।

खराब प्रदर्शन की वजह से ही भरत की जगह ईशान को टेस्ट टीम में जगह मिली थी। अब ईशान के टेस्ट सीरीज से हटने के बाद भऱत को फिर मौका मिला है। हालांकि भरत को टेस्ट सीरीज में शायद ही खेलने का मौका मिले। केएल राहुल टेस्ट मैच में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं।