Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) के चौथे दिन इंग्लिश ऑलराउंडर जो रूट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, वह अपनी पारी को बहुत बड़ा नहीं बना सके। रूट ने दूसरी पारी में 160 की स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों पर 16 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौकों की साथ ही 1 छक्का भी लगाया। इसके साथ ही रूट ने भारतीय जमीं पर टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है और वह दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, आज मैदान पर नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी; जानिए कारण
रूट ने हासिल की यह उपलब्धि
दूसरी पारी में 12 रन बनाते ही रूट (Joe Root) भारतीय जमीं पर टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए। रूट भारत में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन (1004) बनाने वाले 5वें मेहमान बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड हैं, जिन्होंने भारतीय जमीं पर 14 टेस्ट की 22 पारियों में 1359 रन बनाए थे। लिस्ट में दूसरे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (1235), तीसरे पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज (1042) और चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (1027) हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल के नाम रहा तीसरा दिन, स्टोक्स ने लपका असंभव कैच; ये रहे टॉप मोमेंट्स
भारत के खिलाफ टेस्ट प्रदर्शन
भारत के खिलाफ टेस्ट में जो रूट (Joe Root) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 27 मुकाबलों में 2578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 58.59 की रही है। रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में 16 सफलताएं भी प्राप्त कर चुके हैं। रूट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक सबसे ज्यादा रन अगर किसी टीम के खिलाफ बनाए हैं तो वह भारतीय टीम ही है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2428 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1707, वेस्टइंडीज के खिलाफ 1222, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1210 और पाकिस्तान के खिलाफ 1135 रन बनाए हैं। रूट अब तक खेले 137 टेस्ट की 251 पारियों में 11,468 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: आधे सेकंड से भी कम का समय, रोहित शर्मा ने लपक लिया ओली पोप का कैच; हैरान कर देगा वीडियो