Logo
Purple Cap, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2024 में दो मैच बाद ही पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके 2 मैच से 6 विकेट हो गए।

Purple Cap IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोर रहे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मैच में भी लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और तीन विकेट भी झटके। ये मयंक का आईपीएल 2024 में दूसरा ही मुकाबला था और वो पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए। पहले स्थान पर 7 विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं। 

मयंक यादव ने इससे पहले, पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू पर 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और अब आरसीबी के खिलाफ 14 रन देकर इतने ही विकेट हासिल किए। यानी अब उनके 2 मैच में ही 6 विकेट हो गए हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। उनके 3 मैच में 6 विकेट हैं। चौथे स्थान पर 6 विकेट के साथ गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा हैं और पांचवें पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद हैं। उनके नाम 3 मैच में 5 शिकार हैं। 

आईपीएल में जो गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेता है, उसके सिर पर्पल कैप सजती है। भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीती थी। वहीं, आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो के नाम है। 2021 में हर्षल ने 15 मैच में 32 विकेट लिए थे। 2013 में ब्रावो ने भी 18 मैच में 32 विकेट झटके थे। 

5379487