नई दिल्ली। नेपाल में खेले जा रहे ट्राई नेशन टी20 सीरीज में नीदरलैंड्स और नामीबिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 247 रन बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से 20 साल के बैटर माइकल लेविट ने तूफानी शतक ठोका। लेविट ने महज 49 गेंद में अपना पहला टी20 शतक पूरा किया। वो टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले नीदरलैंड्स के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 2021 में मलेशिया के खिलाफ मैक्स ओ डाउद ने भी शतक जमाया था।
माइकल लेविट ने आउट होने से पहले 62 गेंद में 135 रन की तूफानी पारी। उन्होंने 217 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपनी इस पारी में नीदरलैंड्स के इस युवा बैटर ने 11 चौके और 10 छक्के मारे। यानी लेविट ने अकेले चौके-छक्कों से ही 21 गेंद में 104 रन ठोके। लेविट के अलावा नीदरलैंड्स की तरफ से सायब्रैंड एंगलब्रेट ने भी अर्धशतक ठोका। उन्होंने 40 गेंद में 75 रन की पारी खेली। एंगलब्रेट ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 7 चौके मारे।
आखिरी के ओवर में तेजा निदामानारु ने 600 के स्ट्राइक रेट से 3 गेंद में 18 रन उड़ाए। एंगलब्रेट और लेविट के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी हुई। नीदरलैंड्स को पहला झटका 15 रन के स्कोर पर ही लग गया था। लेकिन, इसके बाद लेविट और एंगलब्रेट ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 18वें ओवर में 200 के पार पहुंचा दिया था। इसके बाद लेविट ने अपना शतक पूरा किया और वो 135 रन की पारी खेलकर आउट हुए। ये नीदरलैंड्स की तरफ से किसी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, नीदरलैंड्स ने 247 रन बनाए। ये टी20 में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।
इससे पहले नामीबिया के बैटर जैन निकोल लॉफ्टी इटन ने नेपाल के खिलाफ मैच में 36 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी। ये टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक था। अपनी इस पारी में लॉफ्टी इटन ने 8 छक्के और 11 चौके मारे थे।