NZ vs AFG T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड का पहला मैच शनिवार को अफगानिस्तान के साथ होगा। इस मैच में मजबूत न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन विश्वकप में हम देख रहे हैं कि उलटफेर हो रहे हैं। गुरुवार को अमेरिका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के सुपर ओवर में हरा दिया।

ऐसे में कुछ हद तक कहा जा सकता है कि अफगानिस्तान भी ऐसा करने का दम रखती है। यह मैच अमेरिका के गयाना में खेला जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, यहां की पिच स्पिनर्स को मदद करेगी। ऐसे में अफगानिस्तान के राशिद खान सहित अन्य स्पिनर न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। हालांकि कीवी टीम पहले मैच में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करना चाहेगी। न्यूजीलैंड की टी20 टीम में कुछ नए प्लेयर्स हैं। टीम में टीम सिफर्ट, टॉम बंडल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चेपमैन और जिमी निशम बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। वहीं, गेंदबाजी में जकारी फ्लोक्स, बेन सिअर्स, विलियम ओरुकी, ईश सोढी जैसे नए-पुराने बॉलर्स का मिश्रण है। 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 
डेवोन कॉन्वे, फिन एलन (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लैन फिलिप्स, जैम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ट्रैंट बोल्ट, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्युशन।  

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 
रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जारदान, मोहम्मद नबी, गुल्बदीन नैब, अजमत्तउल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारुकी।