Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी से होगा। यह आयोजन अनोखा होना जा रहा। क्योंकि यह किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि सीन नदी पर आयोजित किया जाएगा। पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हर देश के एथलीट रिवर परेड में हिस्सा लेंगे। 

राष्ट्रों की परेड का मार्ग पूर्व से पश्चिम तक सीन के 6 किलोमीटर रोड तक चलेगा। परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज़ पुल से निकलेगी और कई पुलों और प्रवेश द्वारों के नीचे से गुजरने से पहले शहर के केंद्र में दो द्वीपों (आइल सेंट लुइस और आइल डे ला सीट) के आसपास से गुजरेगी। 
 
पोरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में 94 बोट रिवर परेड में शामिल होंगी। परेड नौकाओं पर सवार एथलीटों को कुछ आधिकारिक खेल स्थलों की झलक मिलेगी, जिनमें पार्क अर्बेन ला कॉनकॉर्ड, एस्प्लेनेड डेस इनवैलिड्स, ग्रैंड पैलैस और अंत में इना पुल शामिल हैं, जहां समारोह के समापन से पहले परेड ट्रोकैडेरो में रुक जाएगी। 

पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह की A to Z जानकारी 

सवाल 1. किस ओलंपिक में राष्ट्रों की पहली परेड देखी गई?
जवाब-
ओलंपिक में राष्ट्रों की पहली परेड साल 1908 में लंदन गेम्स में आयोजित की गई थी। 
  
सवाल 2. पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में राष्ट्रों की परेड में कौन सा देश सबसे पहले मार्च करेगा? 
जवाब-
राष्ट्रों की परेड में मार्च करने वाला पहला देश ग्रीस होगा, क्योंकि ग्रीस यूरोपीय देशों में वह स्थान है, जहां हजारों साल पहले ओलंपिक की शुरुआत हुई थी। पहला आधुनिक खेल 1896 में ग्रीस में ही खेला गया था। ओलंपिक के जन्मस्थान के रूप में ग्रीस की भूमिका का सम्मान करने के लिए यह देश परेड में सबसे पहले मार्च करता है। इस साल राष्ट्रों की परेड में ग्रीस का प्रतिनिधित्व एनबीए स्टार जियानिस एंटेटोकोनम्पो और रेस वॉकर एंटीगोनी ड्रिसबियोटी करेंगे। यह परेड में ग्रीस का ध्वज लेकर खड़े होंगे। ग्रीस के ठीक बाद शरणार्थी ओलंपिक टीम मार्च करेगी। 

सवाल 3. राष्ट्रों की परेड में राष्ट्रों का क्रम कैसे तय किया जाता है?
जवाब-
ओलंपिक में किसी भी उद्घाटन समारोह के लिए देशों का क्रम  मेजबान देश की भाषा में अलफाबेटिकली तय किया जाता है।

सवाल 4. राष्ट्रों की परेड में आखिरी देश कौन सा देश?  
जवाब-
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की परेड में मेजबान देश फ्रांस ही आखिरी छोर पर रहेगा। फ्रांस से ठीक पहले 204 नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका होगा, क्योंकि उसे अगले 2028 ओलंपिक की मेजबानी करनी है। वहीं, 2023 नंबर पर ऑस्ट्रेलिया रहेगा, उसे 2023 ओलंपिक के लिए नामित किया गया है। 

सवाल 5. ओपनिंग सेरेमनी की परेड में भारत किस नंबर पर 
जवाब-
पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में राष्ट्रों की परेड में भारत 84 नंबर पर मार्च करेगा।