WPL 2024, Radha Yadav: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा सीजन इन दिनों बेंगलुरु में खेला जा रहा है। लीग में अब तक 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में अब तक करीब आधे मैच खेले जा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर है। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की इस समय 6 अंक और नेट रन रेट +1.251 है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी ने विराट कोहली के 'एग्रेसिव' वीडियो से जुड़ा एक मामला शेयर किया है। 

विराट कोहली हैं आदर्श
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज राधा यादव अपने प्रत्येक मैच से पहले यूट्यूब पर विराट कोहली की एग्रेसिव वीडियो देखती हैं। राधा ने साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स से बातचीत में इस बात का खुलासा किया। WPL ने इस बाचतीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राधा यादव से बातचीत में जेमिमा ने कहा, "मैं राधा की यूट्यूब हिस्ट्री देख रही थी, तो मुझे टॉप सर्च में दिखा 'विराट कोहली एग्रेशन वीडियो।' इसके पीछे क्या स्टोरी है? जवाब में राधा ने कहा, "विराट कोहली भैया मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं। हर मैच से पहले मैं उनकी वीडियो देखती हूं और जो मुझे बहुत प्रेरित करती हैं।"

राधा यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीते। अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रन से और गुजरात जायंट्स को 25 रन से मात दी। वहीं WPL 2024 में अब तक राधा यादव के प्रदर्शन की बात करें तो वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 मुकाबलों में 7 सफलताएं प्राप्त की हैं। 

ये भी पढ़ें: WPL 2024, GGW vs DCW: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी जीत, गुजरात जायंट्स को 25 रन से हराया; मेग लैनिंग ने जड़ी फिफ्टी