नई दिल्ली। चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने रिहैब के लिए बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए हैं। जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। इसी चोट के कारण वो 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। 

जडेजा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एनसीए की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन दिया, 'अगले कुछ दिनों के लिए यही घर'। जडेजा की इस जानकारी से तो यही लगता है कि उनकी चोट ज्यादा गहरी है और वो दूसरे टेस्ट से नहीं, बल्कि आगे आने वाले मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में भी इसी बात का इशारा किया गया है। 

जडेजा की चोट गहरी हो सकती है
रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा की चोट गहरी हो सकती है। बात सिर्फ मांसपेशियों में खिंचाव की नहीं है। अगर ऐसा होता है तो वो पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, ये एनसीए की मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा।

रवींद्र जडेजा अपनी चोट के लिए रिहैब के लिए एनसीए पहुंचे हैं।

बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने ये जानकारी दी है। वहीं, केएल राहुल को लेकर ये खबर आई है कि वो सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। जडेजा और केएल राहुल के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के तौर पर  सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जोड़ा है। 

जडेजा को कौन रिप्लेस कर सकता है?
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में जडेजा के रिप्लेसमेंट को चुनना सबसे मुश्किल काम होगा। 2016 के बाद से, टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 40 से अधिक नहीं रहा है जबकि गेंद का औसत 25 से नीचे नहीं रहा है।

वैसे, रेस में कुलदीप यादव सबसे आगे हैं क्योंकि वो पहले से ही स्क्वॉड का हिस्सा हैं। हालांकि, कुलदीप को अगर खिलाया जाता है तो फिर भारत की बैटिंग और कमजोर होगी।

केएस भरत को नंबर-6 पर बैटिंग के लिए आना होगा और उनके बाद आर अश्विन 7वें और अक्षर पटेल 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए आएंगे। हालांकि, अगर विशाखापट्टनम में टर्निंग ट्रैक होता है तो फिर भारतीय टीम इंग्लैंड की रणनीति का इस्तेमाल करते हुए 1 तेज गेंदबाज के साथ जा सकती है। उस सूरत में मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया जा सकता है और कुलदीप उनके स्थान पर आ सकते हैं।