Logo
RCB vs LSG Preview: आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। इस मैच में विराट कोहली और मयंक यादव के बीच टक्कर होगी।

RCB vs LSG, IPL 2024 Preview: आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ की टीम ने पिछला मुकाबला जीता था जबकि आरसीबी को घर में पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आरसीबी की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। 

आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मैच में हर किसी की नजरें युवा पेसर मयंक यादव पर होगी। उन्होंने पिछले मैच में करीब 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सनसनी मचा दी थी। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था और पहले ही मुकाबले में उन्होंने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। 

मयंक और विराट की होगी टक्कर
मयंक की तूफानी रफ्तार गेंदबाजी के कारण ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब को हराया था। मयंक ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में तीन विकेट झटके थे। इस बार मयंक यादव के सामने विराट कोहली होंगे, जिनका बल्ला सीजन में जमकर बोल रहा। इस टक्कर पर सबकी नजर होगी। 

आरसीबी का प्रदर्शन फीका रहा
आरसीबी का प्रदर्शन अबतक फीका रहा है। टीम ने 3 मैच में से 1 जीता और 2 गंवाए हैं। पॉइंट्स टेबल में टीम आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों करारी हार के कारण टीम का रन रेट बिगड़ गया था। फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी की टीम को कम करके नहीं आंका जा सकता है। 

बल्लेबाजी आरसीबी की कमजोर कड़ी
आरसीबी को अगर वापसी करनी है तो टीम की बल्लेबाजी को एक यूनिट के रूप में चलना होगा। विराट कोहली के अलावा फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन को रन बनाने होंगे। टॉप और मध्य क्रम की नाकामी के कारण आरसीबी को दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ रहा है। 

राहुल की फिटनेस लखनऊ की चिंता
लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी चिंता कप्तान केएल राहुल की फिटनेस है। टीम राहुल का इस्तेमाल इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के रूप में कर रही। उनकी गैरहाजिरी में निकोलस पूरन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे। अब देखना होगा कि आरसीबी के खिलाफ राहुल कप्तान, विकेटकीपर के रूप में वापसी कर पाते हैं या नहीं। 

5379487