Rivaba Jadeja, Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पारिवारिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में क्रिकेटर के पिता ने अपने बेटे और बहू पर कई आरोप लगाए थे। इसके बार क्रिकेटर ने इस सभी अरोपों को बेबुनियाद बताया था और फैंस से इसे इग्नोर करने की अपील की थी। अब इस पूरे मामले पर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का पक्ष भी सामने आ गया है। ऐसे में यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

पत्रकार पर भड़कीं रिवाबा
रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। कार्यक्रम के दौरान एक जर्नलिस्ट ने रिवाबा से उनके ससुर द्वारा लगाए गए आरोप पर सवाल पूछ लिया। फिर क्या था, पत्रकार के सवाल को सनुकर रिवाबा बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने खरी-खोटी सुना दी। रिवाबा ने पत्रकार को गुस्से में जवाब देते हुए कहा, "हम लोग यहां क्यों आए हैं? अगर आपको इस मामले में कुछ बात करनी है तो सीधा मुझे कॉन्टैक्ट करिए।" रिवाबा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इंटरव्यू में कही गई सभी बातें वाहियात और झूठी
इससे पहले रवींद्र जडेजा ने पिता के इंटरव्यू में कही गई बातों को वाहियात और झूठी बताया था। जडेजा ने एक्स पर गुजराती में लिखा था, 'इंटरव्यू में कही गई सभी बातें वाहियात और झूठी हैं। मेरी और मेरी पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है, लेकिन मैं यह सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा।' बता दें कि रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। सीरीज के बचे हुए 3 टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। सीरीज का अगला मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

अनिरुद्ध सिंह ने लगाए थे कई आरोप
बता दें कि रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने कहा था, "मेरा रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वे हमें नहीं बुलाते हैं। उसकी शादी के 2-3 महीने बाद ही विवाद होने लगा था। मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं रिवाबा ने उस पर क्या जादू किया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती, तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर नहीं बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।"

ये भी पढ़ें: U19 WC 2024 Final: भारतीय कप्तान उदय सहारन ने बताया हार का कारण, इन चीजों को ठहराया जिम्मेदार