Rohit Sharma, Dharamshala: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम की कोशिश आखिरी टेस्ट को भी अपने नाम करने पर होगी। दूसरी ओर सीरीज हार चुकी इंग्लैंड टीम आखिरी मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी थी। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी धर्मशाला पहुंच गए हैं। उनकी धर्मशाला के मैदान पर फिल्मी एंट्री हुई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
प्राइवेट हेलिकॉप्टर से पहुंचे रोहित शर्मा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा प्राइवेट हेलिकॉप्टर से धर्मशाला के मैदान पर उतरते हैं। इसके बाद वह गाड़ी से होटल के लिए रवाना हो जाते हैं। इस दौरान कुछ फैंस रोहित का वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया पहले ही आखिरी टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंच चुकी थी। कुलदीप यादव, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल समेत कई खिलाड़ियों में सोशल मीडिया पर धर्मशाला पहुंचने की तस्वीरें शेयर की थीं। रोहित शर्मा अभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे, ऐसे में वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं पहुंचे।
सीरीज में रोहित शर्मा ने बनाए 297 रन
टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 37.12 की औसत और 64.43 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। वह सीरीज में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने 24 और 39 रन बनाए थे। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित ने 14 और 13 रन, राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में 131 और 19, रांची में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में 2 और 55 रन बनाए थे। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से मात दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार पलटवार करते हुए दूसरे टेस्ट को 106 रन, तीसरे टेस्ट को 434 रन और चौथे टेस्ट को 5 विकेट से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: 17वां सीजन शुरू होने से पहले टीमों में उथल पुथल, अब तक बदले गए कई फ्रेंचाइजी के कप्तान; देखें पूरी लिस्ट