नई दिल्ली। रोहित शर्मा अक्सर अपने भारी भरकम शरीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं लेकिन टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कडीशनिंग कोच अंकित कलियर का मानना है कि भले ही रोहित थोड़े मोटे नजर आते हैं लेकिन वो विराट कोहली की तरह फिट हैं। उन्होंने कहा कि जब बात फिटनेस की आती है तो रोहित हर टेस्ट में पास होते हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में रोहित की फिटनेस को लेकर बड़ी बात कही है।

अंकित ने कहा, "रोहित फिट प्लेयर हैं। वो टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों जितने ही फिट हैं। वो मोटे जरूर नजर आते हैं लेकिन हमने उन्हें मैदान पर देखा है, वो मैदान पर काफी तेजी से मूव करते हैं। वो सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।"

'कोहली हैं टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी'
टीम इंडिया के स्ट्रेंथ कोच से जब इस इंटरव्यू के दौरान ये पूछा गया कि मौजूदा टीम इंडिया में सबसे फिट खिलाड़ी कौन है? तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया।

अंकित कलियर ने कहा, "विराट कोहली सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। इसका कारण ये है कि वो तय शेड्यूल फॉलो करते हैं। वो खेल रहे हैं या नहीं, वो अपनी ट्रेनिंग, कंडीशनिंग, खाने का पूरा ध्यान रखते हैं। वो अपने फिटनेस रुटीन को लेकर बेहद अनुशासित हैं। इसी वजह से वो दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं।"

कोहली ने यो-यो टेस्ट को किया था अनिवार्य
अंकित ने आगे कहा कि जब फिटनेस की बात आती है तो विराट सबसे बड़ा उदाहरण हैं। वो भारतीय क्रिकेट टीम में फिटनेस की संस्कृति लेकर आए। विराट कोहली जब कप्तान थे, तब उन्होंने टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए यो-यो टेस्ट अनिवार्य किया था। इसी वजह से आज टीम इंडिया फिटनेस के पैमाने पर पहले के मुकाबले काफी बेहतर है।