Logo
David Warner Farewell Test : डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। पिच क्यूरेटर ने उनके लिए ख्वाहिश जाहिर की है।

David Warner Farewell Test : पाकिस्तान औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। ये डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट होगा। इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर चाहते हैं कि वॉर्नर इस टेस्ट में शतक जमाएं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाना है। 

 पिच क्यूरेटर एडम लुईस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में कहा, "हमारे पास डेविड वॉर्नर के लिए काफी समय है। वो पिच क्यूरेटर का हमेशा ध्यान रखते हैं। उन्होंने कई मौकों पर हमारी खुलकर मदद की है। वॉर्नर को पता है कि हम किस तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं। इसी वजह से हमारे मन में इस धाकड़ बैटर के लिए काफी इज्जत है। मैं जानता हूं कि यहां मेरी पूरी टीम उन्हें अपने आखिरी टेस्ट में शतक बनाते देखने के अलावा और कुछ भी पसंद नहीं करेगी।"

सिडनी में वॉर्नर खेलेंगे आखिरी टेस्ट
वॉर्नर के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भी लकी रहा है। न्यू साउथ वेल्स के इस बैटर ने सिडनी में 83 की औसत से टेस्ट में रन बनाए हैं। उन्होंने 11 मैच में 4 शतक की मदद से कुल 793 रन ठोके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वॉर्नर का बल्ला बोल रहा है। उन्होंने पर्थ टेस्ट में 150 से अधिक रन ठोके थे। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वो टेस्ट बड़े अंतर से जीता था। ऐसे में वॉर्नर भी शतक के साथ ही अपने टेस्ट करियर को खत्म करना चाहेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान
वॉर्नर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा है। 111 मैचों में 8695 रन के साथ, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ के बाद टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर है। वॉर्नर का विदाई टेस्ट सिडनी में एक रीलेड पिच पर खेला जाएगा। इससे पहले रविवार को, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए अपरिवर्तित 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। 

5379487