नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में भी 83 रन से हराया। इसके साथ ही मेजबान देश ने तीन वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया का एक ही खिलाड़ी सीन एबॉट पूरी कैरेबियाई टीम पर भारी पड़ा।

एबॉट ने पहले बल्ले से धमाल मचाया और फिर गेंद से कमाल दिखाया। इतना ही नहीं, उन्होंने फील्डिंग के दौरान भी दो कैच लपके। एबॉट ने मैच में 69 रन बनाने के साथ तीन विकेट झटकने के अलावा दो कैच भी लपके थे। 

वेस्टइंडीज के पास इस दूसरे वनडे को जीतने का मौका था। एक समय कैरेबियाई टीम ने 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरा दिए थे। लेकिन, इसके बाद सीन एबॉट (63), मैथ्यू शॉर्ट (41) के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छे हाथ दिखाए और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। 

सीन एबॉट ने तीन विकेट झटके
259 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल करने के लिए वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन, एरॉन हार्डी और जोश हेजलवुड ने पहले 5 ओवर में ही वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर को पवेलियन की राह दिखा दी। एलिक एथानाजे 11 और जस्टिन ग्रीव्स 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉर्न ओटले भी जल्दी आउट हो गए। कप्तान शाई होप ने जरूर अच्छे नजर आ रहे थे। लेकिन, वो 65 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 

ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त ली
उनके अलावा केसी कार्टी ने भी 40 रन की पारी खेली। लेकिन, इन दोनों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम 43.3 ओवर में ही 175 रन पर ऑल आउट हो गई। जोश हेजलवुड और सीन एबॉट ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, विल सदरलैंड को 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था।