नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना ओपनिंग मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। लेकिन इससे पहले भारत का पहला इम्तिहान 1 जून को वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश से है। ये मैच नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। इस ट्रेनिंग सेशन में एक चीज जो सबसे अलग नजर आई, वो थी रोहित शर्मा का शिवम दुबे को गेंदबाजी के लिए टिप्स देना। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा।

बता दें कि शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन रोहित शर्मा एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका पूरा इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसी वजह से टीम के प्रैक्टिस सेशन में रोहित खुद शिवम की गेंदबाजी में धार देते नजर आए। उन्हें ये समझाते दिखे कि इस लाइन लेंथ से गेंदबाजी करनी है। 

रोहित ने दी शिवम को बॉलिंग टिप्स
प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब शिवम दुबे रोहित शर्मा को गेंदबाजी कर रहे थे। तो भारतीय कप्तान बार-बार उन्हें ये समझा रहे थे कि किस लेंथ पर बॉल फेंकने से बल्लेबाज को परेशानी में डाला जा सकता है। रोहित उन्हें इशारों से बता रहे थे कि खास तौर पर ड्रॉप इन पिचों पर किस लाइन और लेंथ पर उन्हें बॉलिंग करने से फायदा मिलेगा। शिवम दुबे ने आईपीएल में सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की थी और उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में अपनी पावर हिटिंग और गेंदबाजी की वजह से ही चुना गया है। ऐसे में उन्हें दोहरी भूमिका पर खरा उतरना होगा। 

शिवम दुबे बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे
भारत ने अपने स्क्वॉड में तीन ही गेंदबाज चुने हैं। हार्दिक पंड्या भी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए हैं। शिवम दुबे उनके बैकअप का रोल निभा सकते हैं या किसी गेंदबाज का खराब दिन होने पर कप्तान उनकी तरफ देख सकते हैं। ऐसे में शिवम दुबे की अहमियत काफी बढ़ जाती है। इसलिए कप्तान रोहित चाहते हैं कि किसी तरह की कोई कमी न रहे। 

आईपीएल में शिवम ने 396 रन ठोके थे
शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में 14 पारी में 396 रन ठोके थे। उन्होंने 162 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए थे और उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने आईपीएल में बीच के ओवर में विपक्षी टीमों के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जमकर प्रहार किए थे।