IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान टी20 विश्वकप के सुपर-8 में भिड़ेंगे। मैच में यूं तो भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारत के पास विश्व की सबसे मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप मौजूद है। वहीं, अफगानिस्तान के पास दो ऐसे गेंदबाज है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। 

ये दो गेंदबाज बनेंगे भारत के लिए मुसीबत 
अफगानिस्तान टीम में तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अकेले ही 5 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी थी। फारुकी बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजों की हवा में स्विंग मिल रहा है। ऐसे में ये बाएं हाथ का पेसर भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। दूसरी तरफ बारबाडोस की पिच स्पिन को भी मदद कर रही है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान अपनी गुगली में भारतीय बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं। शुरुआत में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को इन गेंदबाजों से बचना होगा। 

इसे भी पढ़ें: Indian Playing 11 vs AFG: सुपर-8 के लिए भारतीय टीम में होंगे ये बदलाव, कैसी होगी अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11  

रोहित करेंगे तूफानी बल्लेबाजी, शिवम दुबे भी कम नहीं 
भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शिवम दुबे बड़े हिटर हैं। अमेरिकी की धीमी और असमान उछाल वाली पिच पर खेलने के बाद रोहित और शिवम वेस्टइंडीज में अपने असली रंग में आ सकते हैं। रोहित शर्मा शुरुआत में ही छक्के लगाकर गेंदबाजों को मनोबल तोड़ सकते हैं। वहीं, शिवम दुबे मीडिल ऑर्डर लंबे-लंबे छक्के में माहिर है।