Super-8 Fixture, T20 WC 2024: नेपाल ने बांग्लादेश को 21 रन से हराकर विश्वकप के सुपर-8 में जगह बना ली। इसके साथ ही सुपर-8 की आठवीं टीम तय हो गई। इसके लिए दो पूल बनाए गए हैं। पहले पूल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं, दूसरे पूल में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को स्थान दिया गया है। 19 जून से सुपर-8 की भिड़ंत शुरू हो जाएंगी। यह 25 जून तक चलेगी। इसके बाद टॉप-4 टीमें समीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगी।
🔒 𝐀𝐥𝐥 𝐭𝐞𝐚𝐦𝐬 𝐥𝐨𝐜𝐤𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐟𝐨𝐫 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝟖 🔒
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 17, 2024
The entire Super 8-leg of the ICC Men's #T20WorldCup 2024 will be taking place in the Caribbean Islands.
How excited are you?😮
The Super 8️⃣ begins 👉 #USAvSA | WED, 19 JUN, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/12kaCjtjUG
Super-8 Fixture
सुपर-8 की 8 टीमें तय हो गई है। इसमें दो पूल बनाए गए हैं। एक पूल में 4 टीमों को रखा गया है। इसमें एक टीम को बाकी की 3 टीमों के खिलाफ 3-3 मैच खेलने होंगे। यानी विश्वकप के इस चरण में कुल 12 मैच खेले जाएंगे। वहीं, आखिर में दोनों पूलों की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।
📅 The Super 8️⃣ are set!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 17, 2024
Join the action as we build up to the excitement in this ICC Men's #T20WorldCup 2024 🤩
Witness your favourite matches, the race to the finals will never get more intense! 🏏🔥
The Super 8️⃣ begins 👉 #USAvSA | WED, 19 JUN, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/V9yG9krXUh
सुपर-8 में भारत के मैच
सुपर-8 में भारतीय टीम का पहला मैच बारबाडोस में 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ किंग्सटाउन में खेला जाएगा। तीसरा मैच 24 जून को मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।