USA vs PAK Match Preview: टी20 विश्वकप 2024 में गुरुवार को अहम मुकाबले में अमेरिका और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे शुरू होगा। मैच अमेरिका के डलास शहर में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। अमेरिका की टीम ने अपने पहले मैच में इसी मैदान पर कनाड़ा को हराया था। एक तरफ अमेरिका पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान 2009 में टी20 विश्वकप को अपना बना चुकी है। जाहिर सी बात है अमेरिका-पाकिस्तान मैच में पाक टीम का ही पलड़ा भारी रहने वाला है, लेकिन अमेरिकी टीम में भी अच्छे खिलाड़ी है।   

अमेरिका की टीम कैसी  
अमेरिका और पाकिस्तान में पहली बार क्रिकेट मैच होने जा रहा है। अमेरिका की टीम में भारत समेत अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तान मोनक पटेल भारतीय हैं। टीम में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्हें अमेरिका की टीम में खिलाया जा रहा है। कोरी एंडरसन 36 बॉल पर शतक ठोक चुके हैं। वहीं, तेज गेंदबाज अली खान मूल रूप से पाकिस्तान के हैं। वह दुनिया की बड़ी-बड़ी क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं। 

अमेरिका-पाकिस्तान मैच पिच रिपोर्ट 
अमेरिका और पाकिस्तान में होने वाले मैच की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकुल मानी जाती है। डलास में 19 मैच खेल गए हैं। यहां टी20 विश्वकप 2024 का पहला मैच कनाड़ा-अमेरिका के बीच खेला गया था, जिसमें जमकर रन बने थे। उस मैच में अमेरिका ने 18 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था।