T20 World Cup Super 8: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब धीरे-धीरे सुपर-8 राउंड की तस्वीर साफ होने लगी। अबतक पांच टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिय़ा, साउथ अफ्रीका,वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज की बाधा को पार करके सुपर-8 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को अफगानिस्तान सुपर-8 में एंट्री करने वाली पांचवीं टीम बनी। अफगानिस्तान ने ग्रुप-सी के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी को शिकस्त दी। अब तीन खाली स्पॉट बचे हैं।
अफगानिस्तान सुपर-8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-ए में रहेगा। यानी ये साफ हो गया है कि भारत को सुपर-8 में अपने दो मुकाबले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं।
सुपर 8 में, टीमें फिर से सिंगल-राउंड रॉबिन लीग में दो ग्रुप में विभाजित होंगी, जिसमें से किसी भी समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। शीर्ष 8 टीमों को उनकी रैंकिंग के हिसाब से सुपर-8 के लिए पहले से तय सीडिंग दी गई थी।
सुपर 8 के लिए पूर्व-निर्धारित वरीयता इस प्रकार थीं:
ग्रुप 1: भारत (A1); ऑस्ट्रेलिया (B2); न्यूज़ीलैंड (C1); श्रीलंका (D2)
ग्रुप 2: पाकिस्तान (A2); इंग्लैंड (B1); वेस्टइंडीज़ (C2); दक्षिण अफ़्रीका (D1)
हालांकि, न्यूजीलैंड और श्रीलंका अपने-अपने ग्रुप में सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गए हैं जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड को क्वालीफाई करने के लिए अपने ग्रुप में अन्य नतीजों का इंतजार करना होगा।
सुपर 8 की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें
ग्रुप ए: अभी नाम घोषित होना बाकी
ग्रुप बी: नामीबिया, ओमान
ग्रुप सी: युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड
ग्रुप डी: श्रीलंका
टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मैच 19 जून से 24 जून तक चलेंगे, जिसके बाद 26 जून और 27 जून को सैन फर्नांडो और गुयाना में सेमीफाइनल मैच होंगे। फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में होगा।
टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 ग्रुप और शेड्यूल पर एक नजर:
सुपर- 8 ग्रुप 1
क्वालिफाई करने वाली टीमें: भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ़गानिस्तान, डी2 (अभी चौथी टीम का नाम तय नहीं)।
टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 ग्रुप-1 शेड्यूल
- 20 जून, 2024: अफगानिस्तान बनाम भारत- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस – 08:00 PM IST
- 20 जून, 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम डी2- सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड – 06:00 AM IST (21 जून)
- 22 जून, 2024: भारत बनाम डी2- सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ – 8:00 PM IST
- 22 जून, 2024: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट – 6:00 AM IST (23 जून)
- 24 जून, 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया – 08:00 PM IST
- 24 जून, 2024: अफ़गानिस्तान बनाम डी2- अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट – 6:00 AM IST (25 जून)
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के सवाल पर बौखलाए शाकिब अल हसन, भारतीय दिग्गज ने दी थी रिटायरमेंट की सलाह
सुपर 8 ग्रुप 2
क्वालिफाई करने वाली टीमें : वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, A2, B1
टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 ग्रुप 2 शेड्यूल
- 19 जून, 2024: A2 बनाम दक्षिण अफ्रीका- सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ – 8:00 PM IST
- 19 जून, 2024: B1 बनाम वेस्टइंडीज- डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया – 06:00 AM IST
- 21 जून, 2024: B1 बनाम दक्षिण अफ्रीका- डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया – 8:00 PM IST
- 21 जून, 2024: A2 बनाम वेस्टइंडीज- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस – 06:00 AM IST (22 जून)
- 23 जून, 2024: A2 बनाम B1- केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस – 8:00 PM IST
- 23 जून, 2024: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका- सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ – 06:00 AM IST