Logo
Team India T20 WC 2024: भारतीय टीम कुछ खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से टी20 विश्वकप के समीफाइनल में पहुंच गई। लेकिन कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब तक फ्लॉप रहे हैं। उन्हें जिस उम्मीद से खिलाया गया, उन पर खरे नहीं उतरें।

Team India T20 WC 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले ग्रुप स्टेज और बाद में सुपर-8 में टीम ने हर विरोधी टीम को पराजित किया। अब सेमीफाइनल में नंबर वन टीम बनकर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को तैयार है। भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन गवाही देता है कि अगर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है तो भी भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। इसकी वजह उसके 6 अंक और 2.017 का नेट रनरेट है। 

गलत साबित हुआ ओपन कराने का फैसला  
भारतीय टीम के प्रदर्शन के इतर, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए। पहला नाम पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है। विराट कोहली का बल्लेबाजी क्रम टीम मैनेजमेंट टीम ने यह सोचकर बदला कि वह आईपीएल की तरह विश्वकप में भी ओपन करते हुए राष्ट्रीय टीम के लिए रनों का पहाड़ लगा देंगे। लेकिन हुआ इसका बिलकुल उल्टा। विराट कोहली ने विश्वकप में 6 मैच खेले हैं। जिसमें एक भी मैच में वह अर्धशतक नहीं लगा पाएं। शुरुआती मैचों में तो वह सिंगल डिजिट में ही आउट हुए हैं। यानी कहा जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट का विराट को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कराने का फैसला अब तक गलत ही साबित हुआ है। 

6 मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन 

विरोधी टीम रन 
ऑस्ट्रेलिया  0
बांग्लादेश 37
अफगानिस्तान  24
अमेरिका 0
पाकिस्तान  4
आयरलैंड 1

फिसड्डी रहा ऑलराउंडर 
ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा की टीम में हर समय जगह बनती है, क्योंकि वह टीम को काफी अच्छा बैलेंस देते हैं। गेंदबाजी-बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों विधाओं में जड़ेजा बेहतरीन परफॉर्म करते हैं, लेकिन विश्वकप में वह इन तीनों कामों को अच्छे से नहीं कर पाएं। जब-जब टीम को उनके बल्ले से रन की जरूरत पड़ी, वह रन ही बना पाए। गेंदबाजी में भी विकेट नहीं निकाल पाएं। उन्हें सिर्फ एक विकेट अफगानिस्तान के खिलाफ मिला। यहीं नहीं, फील्डिंग में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ेजा ने एक अहम कैच छोड़ दिया। आमतौर पर माना जाता है कि रवींद्र जड़ेजा के हाथों से कोई कैच नहीं छूट सकता। वह मैदान में शानदार एथलीट है। ग्राउंड फील्डिंग में उन्हें कोई नहीं हरा सकता।  

6 मैचों में रवींद्र जड़ेजा का प्रदर्शन 

विरोधी टीम विकेट रन 
ऑस्ट्रेलिया  0 9
बांग्लादेश 0 0
अफगानिस्तान 1 7
अमेरिका 0 0
पाकिस्तान 0 0
आयरलैंड 0 0
5379487