West Indies vs Australia T20 World cup 2024: मेजबान वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने से पहले ये बता दिया कि टी20 में इस टीम को इतना खतरनाक क्यों माना जाता है। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिय़ा को वॉर्म अप मैच में 35 रन से हराया है। इस मैच में टी20 की विश्व चैंपियन बनने का सपना संजो रही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। 9 खिलाड़ियों के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के वेस्टइंडीज के बैटर्स ने धागे खोल दिए। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 257 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 25 गेंद में 75 रन ठोक डाले। उन्होंने 25 में से 13 गेंद पर बाउंड्री जमाई। इसमें 8 छक्के शामिल हैं। वेस्टइंडीज की पारी में कुल 18 छक्के और 22 चौके लगे। शे होप (14) को छोड़ दें तो वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाजों ने जोरदार पारी खेली।

निकोलस पूरन को कप्तान रोवमन पॉवेल का पूरा साथ मिला। पॉवेल ने भी 25 गेंद में अर्धशतक जमाया। शरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 47 और जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क के बिना उतरी थी और इसका टीम की गेंदबाजी में असर साफ दिखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 2 विकेट पर एडम जम्पा ने हासिल किए लेकिन इसके लिए उन्हें 62 रन देने पड़े। एश्टन एगर और टिम डेविड को एक-एक सफलता मिली। 

258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 6 गेंद पर 15 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। एश्टन एगर 13 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान मिचेल मार्श 4 रन बनाकर चलते बने। 60 रन के भीतर 3 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर सिर्फ से सिर्फ जोश इंग्लिस (55) ही अर्धशतक बना पाए।