WPL 2024, UPW vs MIW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 14वें मुकाबले में गुरुवार को यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना मुंबई इंडियंस (MIW) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। WPL 2024 में MIW ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। वहीं यूपी वॉरियर्स ने 5 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में UPW और MIW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है।

यूपी वॉरियर्स का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़े देखे जाएं तो यूपी वॉरियर्स का पलड़ा भारी है। WPL के दोनों सीजन को मिलाकर यूपी वॉरियर्स (UPW) और मुंबई इंडियंस (MIW) अब तक 3 बार टकराई हैं। इसमें से यूपी वॉरियर्स ने 2 और मुंबई इंडियंस ने 1 मैच जीता है। WPL 2024 के छठे मैच में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदा था।  WPL 2023 में दोनों टीमें 2 बार भिड़ी थीं और UPW-MIW ने 1-1 मैच जीता था। WPL 2023 के 10वें मैच में MIW ने UPW 8 विकेट से हराया था। पिछले सीजन के 15वें सीजन में दोनों टीमें एक बार फिर टकराई थीं। इस बार बाजी यूपी वारियर्स ने मारी थी। यूपी ने मुंबई को 5 विकेट से मात दी थी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी।
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, हुमैरा काजी, साइका इशाक।

UPW vs MIW Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: एलिसा हीली, यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, किरण नवगिरे
ऑलराउंडर: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, ग्रेस हैरिस, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन
कप्तान: अमेलिया केर
उपकप्तान: ग्रेस हैरिस

दोनों टीमों का स्क्वॉड
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, डेनिएल व्याट, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, गौहर सुल्ताना।
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, हुमैरा काजी, साइका इशाक, इस्सी वोंग, कीर्तन बालाकृष्णन, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफर , जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर।

ये भी पढ़ें: Shabnim Ismail: WPL के 12वें मुकाबले में बना खास कीर्तिमान, शबनीम इस्माइल ने फेंकी महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद