WPL 2024, DCW vs UPW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 15वें मुकाबले में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। WPL 2024 में DCW ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। वहीं यूपी वॉरियर्स ने 5 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में UPW और DCW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है।

दिल्ली को अब तक नहीं हरा पाई यूपी वॉरियर्स
यूपी वॉरियर्स (UPW) और दिल्ली कैपिटल्स (DCW) के बीच हेड टू हेड की बात करें तो DCW का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 बार भिड़ंत हुई है और हर बार दिल्ली कैपिटल्स (DCW) ने मुकाबला जीता है। WPL 2024 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से रौंदा था। इसके अलावा पिछले सीजन के 5वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने UPW को 42 रन से और 20वें मैच में 5 विकेट से मात दी थी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन काप, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, शिखा पांडे, राधा यादव।

DCW vs UPW Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: एलिसा हीली
बल्लेबाज: मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स
हरफनमौला खिलाड़ी: ग्रेस हैरिस, मारिज़ैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, दीप्ति शर्मा
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, राधा यादव
कप्तान: जेस जोनासेन
उपकप्तान: ग्रेस हैरिस

दोनों टीमों का स्क्वॉड
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन काप, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, शिखा पांडे, राधा यादव, मिन्नू मणि, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति, एनाबेल सदरलैंड, लौरा हैरिस, पूनम यादव।
यूपी वारियर्स टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, डेनिएल व्याट, ताहलिया मैकग्राथ , अंजलि सरवानी, लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, पार्श्ववी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री।

ये भी पढ़ें: Shabnim Ismail: WPL के 12वें मुकाबले में बना खास कीर्तिमान, शबनीम इस्माइल ने फेंकी महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद