Bihar Assembly Budget Session: बिहार विधानसभा में सोमवार (3 मार्च) को बजट पेश होगा। बजट पेश होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने फेसबुक पर लिखा है कि 'काम-धाम से कोई मतलब है जी? जनता को भ्रमित करने के लिए 2005 से पहले वाला घिसा-घिसाया-आजमाया डायलॉग और घिसा-पिटा ड्रामा फिर कर देना है। 

20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए
तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पेज पर ने मीम शेयर किया है। मीम में लिखा है- अरे सर, चुनाव आ रहा है। काम धाम तो कुछ किए नहीं। 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे। काम धाम का कोई मतलब है। 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे। 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं।

बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं 
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हाउस और सदन कैसे चल रहा है, सभी लोग देख रहे हैं। 4 तारीख को विधानसभा में मेरा भी भाषण है। मैं सरकार की पोल खोलने का काम करूंगा।

'मैं 36 साल का हूं। 75 का नहीं 
तेजस्वी ने  PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'मैं 36 साल का हूं। 75 का नहीं। जुमलेबाजी नहीं करूंगा। जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा। तेजस्वी ने आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री जी, जितनी बार बिहार आना है आप आइए। कोई दिक्कत नहीं है। 365 दिन मखाना खाइए, इससे भी दिक्कत नहीं है। आप सत्तू घोलकर पीजिए। अगर नहीं आता है तो मेरे पिता लालू यादव आपको सीखा देंगे।