Logo
Akshara Singh Show Stampede: अक्षरा सिंह के शो में भगदड़ मचने की खबर सामने आई है। भोजपुरी एक्ट्रेस बिहार के औरंगाबाद पहुंची हुई थीं, जहां दर्शक उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गया।

Akshara Singh Show Stampede: बिहार के औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में शुक्रवार (28 फरवरी) रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह की प्रस्तुति के दौरान दर्शक बेकाबू हो गए। यह आयोजन भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह और पूर्व प्रमुख ममता सिंह की शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर किया गया था, जिसमें भोजपुरी सिनेमा की कई मशहूर हस्तियां अपनी प्रस्तुती देने पहुंचे थे।

अक्षरा सिंह के आते ही मचा बवाल
जैसे ही अक्षरा सिंह मंच पर आईं और गाना शुरू किया, दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। अचानक लोग मंच के करीब जाने और सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े, जिससे स्थिति बिगड़ गई और भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए।

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए माहौल और गरमा गया। भगदड़ को बढ़ता देख अक्षरा सिंह मंच छोड़कर अपने रूम में चली गईं। इस दौरान दर्शक दीर्घा में सैकड़ों कुर्सियां टूट गईं और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बाद में पूर्व एमएलसी राजन सिंह और उनके समर्थकों ने दर्शकों से शांति बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, इस भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

jindal steel jindal logo
5379487