एक विवाह ऐसा भी: बिहार में शादी के संबंध एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने शराबी पति को छोड़कर लोन की रिकवरी करने वाले एजेंट से विवाह कर लिया। ये एजेंट अक्सर महिला के घर लोन रिकवरी के सिलसिले में जाता रहता था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  2022 में  इंद्रा कुमारी की शादी नकुल शर्मा से हुई थी। नकुल को शराब पीने की लत लगी थी, नतीजन इंद्रा को शारीरिक और भावनात्मक शोषण सहना पड़ा। जब इंद्रा से ये सहन नहीं हुआ, तो रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में सोचने लगी। 

इसी दौरान इंद्रा की मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई, जो एक फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था। शुरुआत में उनकी मुलाकात पूरी तरह से प्रोफेशनल थी। असल में पवन लोन रिकवरी के लिए घर आता रहता था। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 

पांच महीने तक इंद्रा और पवन ने अपने रिश्ते को छुपाए रखा। 4 फरवरी को दोनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल भाग गए, जहां इंद्रा की मौसी रहती है। वहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों जमुई लौट आए, जहां उन्होंने 11 फरवरी को पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ एक मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में कई लोग शामिल हुए। समारोह का वीडियो वायरल होने के बाद इंद्रा और पवन के रिश्ता चर्चा में आया। 

पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकृति दे दी है, लेकिन इंद्रा के परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, इंद्रा इस बात पर जोर देती हैं कि पवन से शादी करने का फैसला पूरी तरह उनका अपना था।

एफआईआर और अपने परिवार की धमकियों के बीच नवविवाहिता ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। इंद्रा को अपने रिश्तेदारों के रवैये के चलते के डर सताने लगा है, जिसके उसने अपनी और पवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से मांग की है। इस मामले में पुलिस की तरह से अभी कोई सपष्टीकरण नहीं आया है।