Shakil Ahmad Khan Son Suicide:: बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता और कटिहार के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोमवार (3 फरवरी) को पटना स्थित उनके सरकारी आवास में अयान का शव पंखे से लटका मिला। 18 वर्षीय अयान ने आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद अयान अपने कमरे में चला गया था, लेकिन सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित सरकारी आवास में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है, ताकि साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा सके। पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिवार और करीबियों से पूछताछ जारी है। अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
विधायक शकील अहमद खान बिहार से बाहर
घटना के वक्त कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान बिहार से बाहर थे। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वे तुरंत पटना लौट रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्य इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। अयान के दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
अयान की मौत की खबर सामने आने के बाद बिहार के राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। पप्पू यादव ने कहा, एक अत्यंत दुखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान के इकलौते बेटे का असामयिक निधन हुआ है। मेरी पूरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। दूसरे नेताओं ने भी शोक व्यक्त करते हुए परिवार को हिम्मत देने की बात कही है।
घरवालों और दोस्तों के लिए बड़ा सदमा
18 वर्षीय अयान की मौत ने उसके परिवार और दोस्तों को गहरे शोक में डाल दिया है। उसकी पढ़ाई और निजी जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे वजहों को लेकर सवाल और गहराते जा रहे हैं।
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच?
फिलहाल अयान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक, मानसिक और सामाजिक कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। इस दुखद घटना ने बिहार की राजनीति और समाज में हलचल मचा दी है।