Bihar Metro: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुक्रवार (20 जून) को हुई। कैबिनेट मीटिंग के दौरान 22 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसमें सबसे अहम फैसला हुआ है कि मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो चलेगी।

नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी
पटना शहर के बाद अब जल्द ही गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो का परिचालन संभव होगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

खेल विभाग में नए पदों को सृजन
कैबिनेट की बैठक में खेल विभाग में कुल 545 नए पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी है। साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि राज्य सभी नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जाएगा। बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए बहुमंजिली इमारतें बनेंगी। वहीं किसानों को दिए जाने वाले डीजल अनुदान के लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।

22 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
वहीं कैबिनेट की बैठक में बिहार विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी सहमित बन गई है। इस बार बिहार विधानसभा का सत्र 22 से 26 जुलाई तक चलेगी। कुल पांच बैठकें होंगी।

पटना मेट्रो के कार्य में तेजी
पटना मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। 2027 तक काम पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि पटना मेट्रो फेज-1 में कुल 26 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें 13 स्टेशन अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड होंगे। फेज-1 में दो कॉरिडोर होंगे। कॉरिडोर-1 दानापुर से खेमणिचक तक जाएगा। इसमें  14 मेट्रो स्टेशन होंगे। 8 मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे, जबकि 6 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। इसकी कुल लंबाई करीब 18 किलोमीटर होगी।

कॉरिडोर-2 पटना जंक्शन से पटलीपुत्र बस टर्मिनल तक जाएगा। इसकी लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी। कॉरिडोर-2 में करीब 12 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें पांच एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड होंगे।