Bihar Political Update: बिहार में सियासी घमासान के बीच भाजपा सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। वह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, बीजेपी उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं, निर्णय लिया जाएगा। हम बस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं।  पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, नीतीश कुमार का राजनीतिक करियर खत्म हो रहा है।  

न सीटें साझा करने को तैयार न साथ आना चाहते 
बीजेपी सांसद ने INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर कहा, कहीं कोई समझौता नहीं कर रहा। केरल में कांग्रेस-सीपीएम आमने-सामने हैं। अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी साथ नहीं रहना चाह रहे। नीतीश कुमार भी उनसे सहमत नहीं थे। जो भी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाएगा, उसकी हार निश्चित है। न तो कोई उनके साथ आना चाहता है और न कोई उनके साथ सीटें साझा करने को तैयार है। कांग्रेस की हालत खराब है। अब और खराब हो जाएगी। 

मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा बिहार: एलजेपी 
लोक जन शक्ति पार्टी (एलजेपी) रामविलास के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी ने CM नीतीश कुमार को लेकर कहा, अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। वह अब भी महागठबंधन के सीएम हैं। अगर इस्तीफा देते हैं, तो हम देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है। चिराग पासवान की भूमिका शुरू से स्पष्ट रही है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। बिहार भी मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा।