Land for Jobs Case: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) प्रमुख लालू यादव सोमवार को ED के समक्ष पेश हुए। लालू यादव से ईडी की पूछताछ सोमवार रात 9 बजे खत्म हो गई। लालू यादव सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। आरजेडी नेता से करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब चला।
सोमवार को लालू को ईडी ऑफिस बुलाए जाने की सूचना मिलते ही पटना ईडी दफ्तर के बाहर लालू के समर्थकों का हुजूम लग गया। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था। लालू यादव सोमवार रात जैसे ही ईडी दफ्तर से बाहर निकले, बाहर खड़े समर्थकों ने नारा लगाकर अपने नेता का स्वागत किया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। रेलवे मंत्री रहते लालू यादव व उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। ED ने इस मामले में पूछताछ के लिए लालू यादव को 29 जनवरी और तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को बुलाया था।
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
वह नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ED के सामने पेश हो रहे हैं। pic.twitter.com/kNEwWXShHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
#WATCH राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "इसमें कोई नई बात नहीं है...देश में जो भी विपक्ष में है और उनके(भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है। जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों… pic.twitter.com/kIuDCY4Ig9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
#WATCH राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा पूछताछ पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "आज हमारे पिता(लालू प्रसाद यादव) को बुलाया गया है और कल भाई(तेजस्वी यादव) को बुलाया गया है, हमें दिल्ली भी बुलाया गया है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी… pic.twitter.com/tJLZcRiZU5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024