Bihar Politics Patna: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच रोजागार के मुद्दे पर सियासत गर्म है। भाजपा, जेडीयू, आरजेडी और एलजेपी नेताओं में इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चिराग पासवान के बयान पर पलटवार करते उनकी समझ पर सवाल उठाए तो जेडीयू नेता केसी त्यागी भड़क गए। कहा, बिहारियों का सबसे ज्यदा पलयान तो RJD सरकार में बढ़ा है। सबसे ज्यादा नौकरियां भी उन्हीं की सरकार में समाप्त हुई हैं।
देखें वीडियो
खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी के साथ नहीं रहता
तेजस्वी यादव ने कहा, तमाम अपमान के बावजूद चिराग पासवान मोदी के हनुमान बने हुए हैं। कोई खुदगर्ज आदमी होता तो उनके साथ कभी नहीं रहता, लेकिन चिराग की अपनी सोच है। तेजस्वी ने कहा, चिराग पासवान नादान हैं। मोदी जी हैं तो आरक्षण, लोकतंत्र, संविधान पर खतरा है। आरक्षण और RSS के बारे चिराग को बहुत जानकारी नहीं है। पिता के पुराने भाषण सुनें तो पता चलेगा कि उनके पिता ने कहा था कि भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।