Logo
Purnia Pickup Accident: बिहार के पूर्णिया में भीषण हादसा हो गया। रविवार (22 दिसंबर) को साइड देने को लेकर हुए झगड़े के बाद ड्राइवर ने तेज रफ्तार पिकअप दौड़ाकर 11 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 5 की मौत हो गई।  

Purnia Pickup Accident: बिहार के पूर्णिया में भीषण हादसा हो गया। रविवार (22 दिसंबर) को साइड देने को लेकर हुए झगड़े के बाद गुस्साए ड्राइवर ने तेज रफ्तार पिकअप दौड़ाकर 11 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार (23 दिसंबर) को सुबह इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। लोगों को रौंदने के बाद चालक मौका देखकर फरार हो गया। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धोकवा की है।  घायलों का पूर्णिया GMCH में इलाज चल रहा है।

जानें पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक,  धोकवा पंचायत में रविवार को पिकअप ड्राइवर सोनू की गांव के ही बाइक सवार एक युवक से साइड देने को लेकर कहासुनी हुई। दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई। शोर शराबे की आवाज सुनकर वार्ड पार्षद समेत स्थानीय अपने घरों बाहर निकले। पिकअप चालक सोनू कुमार को समझाकर किसी तरह घर भेज दिया। 

इसे भी पढ़ें: Pune Road Accident: डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 2 बच्चों सहित 3 की दर्दनाक मौत

कई लोगों ने भागकर जान बचाई 
पिकअप चालक सोनू कुछ देर बाद गाड़ी लेकर आया और तेज रफ्तार में सड़क के पास खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे को अंजाम देकर पिकअप चालक सोनू गांव के ही कालीबाग से धमदाहा की ओर फरार हो गया। पिकअप को तेज रफ्तार में देख मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

हादसे में इनकी हुई मौत 
हादसे में ढोकवा गांव के ज्योतिष ठाकुर (55), संयुक्ता देवी (45), अमरदीप (6), अखिलेश (11) और मनीषा (11) की मौत हुई है। राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, शालू कुमार, पूनम देवी, ट्विंकल कुमारी, निक्की देवी घायल हैं। सभी का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है 
हादसे की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मासूम समेत तीनों लोगों की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद से चालक घर छोड़कर फरार है। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी ड़्राइवर सोनू शराब के नशे में था। पुलिस फिलहाल आरोपी पिकअप चालक की खोजबीन कर रही है।

5379487