SDM Slap Row:: राजस्थान में एक एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले इंडिपेंडेंट कैंडिडेट नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के बावजूद RAS अफसरों की नाराजगी शांत नहीं हुई। RAS एसोसिएशन ने थप्पड़ कांड में शुरू की गई हड़ताल जारी रखी है। दो दिन से हड़ताल कर रहे RAS एसोसिएशन के मेंबर्स ने शुक्रवार (15 नवंबर) को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। RAS अफसरों ने गनमैन की सुरक्षा देने की मांग की है। इस बीच नरेश मीणा की लॉकअप वाली तस्वीर भी सामने आई है।
अफसरों की हड़ताल अब भी जारी
आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों ने सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात सकारात्मक रही। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि सीएम ने आरएएस अफसरों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। हमने सीएम से आरएएस अफसरों को प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने इजाजत देने की भी मांग रखी है ताकि अधिकारी बिना किसी दबाव के काम कर सकें।अफसरों की हड़ताल फिलहाल जारी है। एसोसिएशन की मीटिंग में हड़ताल खत्म करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।
गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालात
इस विवाद के बाद पुलिस ने भारी सुरक्षा बल के साथ नरेश मीणा को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान मीणा के समर्थकों ने विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया और पुलिस के साथ झड़प भी की। समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया और टायर जलाकर विरोध किया। इस हंगामे के बीच पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी और कई जगहों पर बल प्रयोग भी करना पड़ा।
पुलिस ने 10 घंटे बाद जाम खुलवाया
टोंक के समरावता और अलगीगढ़ गांव के आसपास शुक्रवार को भी तनाव कायम है। बता दें कि नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थकों ने टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने जाम आज खुलावा दिया। नरेश मीणा समर्थकों ने करीब 10 घंटे तक हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोकी रखी।
समरावता और अलीगढ़ में तैनात हुआ भारी पुलिस बल
विवाद के बाद टोंक के समरावता और अलीगढ़ के आस-पास पुलिस का भारी जमावड़ा लगा हुआ है। क्षेत्र में 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, हाईवे पर भी प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक रास्ता जाम रखा। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
नरेश मीणा को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
गिरफ्तारी के बाद नरेश मीणा को पीपलू थाने में रखा गया है। मीणा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगार। कोर्ट में पेशी के दौरान मीणा के समर्थकों के एक बार फिर प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस का कहना है कि नरेश मीणा के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, और उनकी गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी।
वायरल हुई नरेश मीणा की लॉकअप वाली तस्वीर
गुरुवार को टोंक जिले के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद की एक तस्वीर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में वह पुलिस लॉकअप में जमीन पर लेटे हुए हैं और गहरी नींद में नजर आ रहा है। तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसे लेकर पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या नरेश मीणा को लॉकअप में उचित सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।
समर्थकों की मांग: प्रशासन पर लगे आरोपों की जांच हो
मीणा के समर्थकों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटिंग में गड़बड़ी हुई है। उनका आरोप है कि एसडीएम अमित चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ पक्षपात करते हुए फर्जी वोटिंग कराई। समर्थकों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दोषियों को सजा मिले। इस विवाद ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है, और अब सभी की निगाहें मामले के अगले कदम पर टिकी हैं।
वोटिंग विवाद पर बढ़ा तनाव
राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोटिंग में हंगामा हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने क्षेत्र में चल रही मतदान प्रक्रिया पर गड़बड़ी का आरोप लगाया। उसका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं। इसी दौरान गुस्से में आकर मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद से ही पूरे टोंक जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है।