Logo
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही नक्सलियों ने बौखलाहट दिखानी शुरू कर दी थी। गृहमंत्री की सख्ती के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा आपरेशन चलाया है। 

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। सुरक्षाबलों को बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सुरक्षाबलों ने आपरेशन सूर्य शक्ति लांच किया। इस आपरेशन में 4 माओवादियों को गिरफ्तार करने के अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इस दौरान 4 दिनों तक नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके, कांकेर और गढ़चिरौली क्षेत्र में 'आपरेशन सूर्य शक्ति' चलाया गया। 

naxal

उल्लेखनीय है कि, नक्सल संगठन के माड़ और उत्तर बस्तर डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला कांकेर, नारायणपुर और गढ़चिरौली के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम उरचापाल, परैधी, पांगुर, टेकामेटा, मुसपर्से, कुकुर आदि स्थानों पर एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान सूर्य-शक्ति लॉच किया था। इस आपरेशन के दौरान कई स्थानों पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई, और सुरक्षाबलों द्वारा बड़ी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

Naxal

बैरल ग्रेनेड लांचर बनाने की फैक्ट्री ध्वस्त

इस अभियान के दौरान ही संघन जंगल-पहाड़ियों पर नक्सलियों की (BGL) बैरल ग्रेनेड लांचर बनाने की फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया एवं फैक्ट्री में ड्रिलिंग मशीन, पंचिंग मशीन आदि बरामद किया गया। जप्त हथियार एवं गोला-बारुद को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि, नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों, आम नागरिकों एवं सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी मात्रा में इन हथियारों एवं गोला-बारुदों को छुपाकर रखा गया था, जिन्हें संयुक्त अभियान के दौरान जप्त किया गया है।

सुरक्षाबलों के हाथ लगीं ये चीजें- 
 
1. बाईपाड ग्रिनेड लॉचर
2. बीजीएल शैल- 14 नग
3. एयर रायफल- 02 नग
4 मजल लोडिंग वैपन- 02 नग
5. 12 बोर बन्दूक- 01 नग
6. इंसास मैगजीन- 03 नग
7  बुशनल टेलिस्कोप- 01 नग
8 जनरेटर- 02 नग
9 बैंच क्लेंपिंग मशीन, ड्रिलिंग एवं पंचिंग मशीन
10 टेलरिंग शॉप, वर्दी
11 भारी मात्रा में राशन सामग्री

5379487