Logo
पार्टी से इस्तीफे के बाद मंगलवार को कई आप नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जहां बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और सीएम विष्णुदेव साय ने उनका बीजेपी में प्रवेश कराया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी की हार के बाद आप के नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को भाजपा प्रवेश उत्सव के समय पर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और सीएम विष्णुदेव साय ने उनका बीजेपी में प्रवेश कराया। 

जहां भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सीएम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इनको भाजपा की सदस्यता दिलाई। इनमें पूर्व उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, पूर्व प्रदेश सचिव विशाल केलकर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग रवींद्र सिंह ठाकुर, एससी विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विंग कमल कांत साहू और एसटी विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुजूर भाजपा में शामिल हो गए हैं। साथ ही अखंड लोकतंत्र पार्टी का भाजपा में पूर्णतः विलय हो गया है। जहां सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी का गमछा पहनाकर उनका प्रवेश कराया गया। 

पीएम मोदी की गारंटी को करेंगे पूरा- सीएम साय 

बीजेपी की सदस्यता दिलवाने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संबोधित करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी, अखंड लोकतांत्रिक पार्टी सहित पूर्व सैनिकों ने बीजेपी पर विश्वास किया है. बीजेपी में शामिल होने पर मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता। आपके सुख दुख में पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि, आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प को पूरा करने में हमें सफलता हासिल करनी है और पूरे देश की जनता का विश्वास बीजेपी पर है।छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है और यहां की बीजेपी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में चल चुकी है। हमनें पीएम आवास और धान का बकाया बोनस देने का वादा पूरा कर दिया है और पीएससी मामले की जांच भी सीबीआई को सौंप दिया है। इस 5 साल में हमारी सरकार पीएम मोदी की सभी गारंटी को पूरी करेगी।

कई आप नेताओं ने दिया था इस्तीफा 

हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित कई आप नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। अब ये सभी पदाधिकारी आज भाजपा में प्रवेश करने जा रहे हैं। दरअसल, आज से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। जिसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के नेताओं की बीजेपी में शामिल होने हो रही है। यह कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा। 

महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाले नेता शामिल...

जानकारी के अनुसार, जो नेता भाजपा में शामिल होंगे, उनमें से कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। जो पदाधिकारी भाजपा में शामिल होने वाले हैं उनमें आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का नाम भी शामिल था। साथ ही पूर्व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश सचिव रहे विशाल केलकर, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष रहे रविंद्र सिंह ठाकुर समेत कई पदाधिकारी शामिल होंगे। 

5379487