Logo
वीडियो में बदमाश बेरहमी से युवक की पिटाई कर रहा है और उससे 50 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। वहीं पीड़ित युवक की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि, वे अब खुलेआम लोगों का अपहरण कर उनसे मारपीट कर रहें हैं। मारपीट का एक वीडियो निकलकर सामने आया हैं, जहां एक बदमाश युवक का अपहरण कर उसके कपड़े उतारकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है। बदमाश युवक को धमकाते हुए कह रहा है कि, 50 हजार दे नहीं तो तेरा गला काट दूंगा। वहीं पीड़ित युवक बिना कपड़ों के बिस्तर पर बैठा नजर आ रहा है।

miscreant beating with stick
डंडे से पिटाई करता हुआ बदमाश 

मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो आमानाका थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें बदमाश बेरहमी से युवक की पिटाई कर रहा है और उससे 50 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। वीडियो में दिख रहे पीड़ित युवक की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, पीड़ित युवक बदमाश से किस कदर डरा हुआ है। युवक के हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं और वह एक अंधेरे कमरे में बिस्तर पर बैठा दिख रहा है। वहीं सामने खड़ा बदमाश उसे लगातार धमका रहा है।

बदमाश कर रहा 50 हजार रुपयों की मांग 

वीडियो में बदमाश, युवक से कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि, मुझे 50 हजार रुपए चाहिए तू दे नहीं तो नहीं तो मैं तेरा गला काट दूंगा। यह कहकर बदमाश फोन पर युवक से पैसे मंगाने को कहता है। बदमाश उसे धमकाते हुए यह भी कहता है कि, अगर तूने किसी को इस जगह की लोकेशन बताई तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। उसके बाद बदमाश उसे किसी भी तरह की होशियारी न करने की चेतावनी देता है।

तीसरा शख्स बना रहा था मारपीट का वीडियो 

यह कहते हुए बदमाश युवक को मोबाइल पकड़ाता है और उसे नंबर डायल करने को कहता है। इसके बाद पीड़ित युवक मोबाइल से किसी को फोन लगाने के लिए नंबर खोजता है। तभी वह देखता है कि, उसका मोबाइल फ्लाइट मोड पर है। तब पीड़ित युवक बदमाश से पूछता है कि, ये किसने किया, तो बदमाश उसे कहता है फोन मैंने ही तेरा फोन फ्लाइट मोड पर रखा है। मारपीट के दौरान कमरे में एक तीसरा शख्स भी मौजूद रहता है, जो मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा है। वीडियो के अंत में बदमाश गाली गलौज करते हुए पलंग पर बैठ जाता है। फिर वो तीसरे व्यक्ति से ही सिगरेट मांगता है।

अब तक कोई शिकायत नहीं आई है- टीआई 

मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद जब हमारे संवाददाता ने आमानाका थाना प्रभारी से बातचीत की उन्होंने कहा कि, अभी तक थाने में अपहरण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इस पूरे मामले की शिकायत भी अब तक किसी ने दर्ज नहीं करायी है।
 

CH Govt hbm ad
5379487