Logo
लोकसभा केंद्रीय कार्यालय के शुभारंभ के बाद सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, इस बार हमें 11 की 11 सीटें जीतकर मोदी जी को देना है और मोदी जी को फिर से पीएम बनाना है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर ने मंगलवार को लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। सीएम साय ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। बीजेपी का यह नया कार्यालय राजभवन के पास है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा और सांसद सुनील सोनी मौजूद थे। बीजेपी का यह कार्यालय राजभवन के पास है।

BJP flag
 

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, रायपुर लोकसभा बीजेपी का अभेदगढ़ बन गया है। इस बार हम पांच लाख से अधिक मतों से रायपुर लोकसभा की सीट जीतेंगे और आज पीएम मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं है। उनके नेतृत्व में राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक कानून खत्म हो चूका है। आज मोदी जी का सम्मान पूरे विश्व में हो रहा है और ये उनका नहीं पूरे हिंदुस्तान का सम्मान है। गोवा जैसे ईसाई बहुल राज्य में बीजेपी की सरकार बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी हर जगह स्वीकार्य है। इस बार हमें 11 की 11 सीटें जीतकर मोदी जी को देना है और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। हमारी सरकार ने अपने डेढ़ महीने के कार्यकाल में मोदी की कई गारंटियों को पूरा किया है।

छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतेंगे 

कार्यालय का शुभारंभ होने के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी के सैनिकों को निर्देश देने के लिए चौकी का शुभारंभ हो गया है। यहां से सैनिकों को काम करने निर्देश दिए जायेंगे। मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि, हमें छत्तीसगढ़ का इतिहास बदलना है। छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें मोदी की झोली में डालनी है। पीएम मोदी जी का छत्तीसगढ़ के विकास में बड़ा योगदान है। केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ का स्वरूप बदला है और हम तन-मन से विरोधियों को नेस्तनाबूद करेंगे। 

5379487