Logo
एएसपी अभिषेक झा समेत चार थानों के टीआई सहित 25 जवानों की टीम ने मोहन नगर क्षेत्र स्थित तपन के घर पर छापेमार कार्रवाई की।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में सक्रीय गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस ने छापेमारी की है। शुभम राजपूत हत्या मामले को लेकर दुर्ग पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही की है। सोमवार की रात एएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में चार थानों के टीआई सहित 25 जवानों की टीम ने मोहन नगर क्षेत्र स्थित तपन के घर पर छापेमार कार्रवाई की। लेकिन पुलिस के आने की भनक उसे पहले ही लग गई थी और वह फरार हो गया।

इसी वर्ष खुर्सीपार क्षेत्र में शुभम राजपूत की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी सेवक निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। हत्या के कारणों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि, शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था। होली के दिन भी वह आरोपी से पैसे मांगने गया था। आरोपी के घर में पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने कटर से गला रेतकर शुभम की हत्या कर दी थी। इस हत्या में पुलिस गैंगस्टर तपन सरकार की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही थी। जिसको लेकर पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा।

महादेव महार हत्याकांड में मिली है उम्र कैद की सजा 

आपको बता दें कि, 11 फरवरी 2005 का था गैंगवार के चलते गैंगस्टर तपन सरकार ने सुपेला में रहने वाले गैंगस्टर महादेव महार की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कुछ महीने बाद पुलिस ने एक आरोपी गोविंद विशवकर्मा को एनकाउंटर में मार गिराया था। जिसके बाद एक-एक करके सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 11 साल तक चले इस मुकदमे में विशेष न्यायधीश राजेश श्रीवास्तव ने अपना फैसला सुनाते हुए गैंगस्टर तपन सरकार सहित कुल 13 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद वह जमानत पर रिहा चल रहा था। 

5379487