Logo
बालोद जिले में एक बाइक सवार तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

राहूल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ़्तार हाईवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बहार निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है। 

bike of deceased
मृतक की बाइक

मिली जानकारी के अनुसार,  डौंडीलोहारा नगर के गौशाला चाल के पास बाइक सवार तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

5379487