Logo

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री के प्रवास से पहले नक्सलियों के जनरल सेक्रेटरी और मोस्ट वांटेड माओवादी नेता बसव राजू के बॉडी गार्ड सोनू हेमला समेत 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सोनू हेमला पर 8 लाख ईनाम है।  सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले 6 नक्सलियों पर 8-8 लाख, 3 नक्सलियों पर 5-5 लाख और 4 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपयों का ईनाम है। 

एसपी से मिली जानकारी के अनुसार, 50 नक्सलियों ने संयुक्त रूप से आत्मसमर्पण किया। इनमें पीएलजीए बटालियन नंबर 1 से एक सदस्य, कंपनी नंबर 2 से चार सदस्य, कंपनी नंबर 7 से एक सदस्य, कुतुल एरिया कमेटी, नेशनल पार्क का प्लाटून नंबर 2 से दो सद्स्य शामिल हैं। इसके अलावा जनताना सरकार, सीएनएम अध्यक्ष इसके अलावा नक्सलियों के और भी सपोर्टिंग ऑरगेनाइजेशन के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। इस तरह कुल 50 नक्सलियों ने, जिन पर 68 लाख का इनाम है सरेंडर किया है। 

नक्सलियों से की हथियार छोड़ने की अपील 

DIG CRPF ने कहा कि, सीआरपीएफ, एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा, बीजापुर पुलिस लगातार इन इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही ही। इन्हीं ऑपरेशन के जरिए हम नक्सलियों के मनोबल को तोड़ने में कामयाब हुए हैं और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुए हैं। हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 50 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया है जो एक सकारात्मक कदम है। जगह-जगह खोले गए कैंप के कारण स्थानीय लोगों का विश्वास फोर्स और सरकार के प्रति बढ़ा है। हम नक्सलियों से अपील करते हैं कि, वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ें और सरकार से मिल रही योजनाओं का लाभ उठाएं।