Logo
बलौदाबाजार जिले की पलारी पुलिस ने मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले बंगाली डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम संडी में निजी दवाखाना चलाने वाले एक बंगाली डॉक्टर तापस सरकार को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी डॉक्टर ग्राम संडी में निजी प्रैक्टिस करता है और वहीं उसका एक बना-बनाया मकान भी है। उसने यह मकान ग्राम ससहा निवासी मोहन साहू को बेचने का सौदा किया और ₹6,40,000 की रकम एडवांस में ले ली।

खरीदार मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए डॉक्टर को बार-बार बोलता था तो डाक्टर बहाने बनाकर टालता रहा, जिससे मोहन साहू को संदेह हुआ। जब उसने अपने परिचितों से इस मकान के बारे में जानकारी ली, तो उसे पता चला कि डॉक्टर ने यह मकान पहले ही किसी और को बेच दिया था और उसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी थी।

रकम लौटाने के लिए बनाता रहा बहाने

यह जानकर मोहन साहू को ठगी का अहसास हुआ और उसने डॉक्टर से अपनी रकम वापस मांगी। लेकिन डॉक्टर लगातार बहाने बनाता रहा और पैसे लौटाने से बचता रहा। कई बार मांगने के बाद भी जब उसे अपनी रकम नहीं मिली, तो मोहन साहू ने थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में धोखाधड़ी की हुई पुष्टि

पलारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जब धोखाधड़ी की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने आरोपी डॉक्टर तापस सरकार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

5379487