Logo
जशपुर जिले में पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से 25 मवेशी बरामद किए हैं। इनमें से तीन मरे मिले हैं। 

जितेन्द्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस लगातार गौ तस्करी करने वालों  के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान पुलिस ने दो पिकअप वाहनों की चेंकिग की। जिसमें 25 नग मवेशियों को बरामद किया है। उनमें से तीन मवेशियों की मौत हो गई थी। 

पुलिस को सूचना मिली कि, देर रात दो पिकअप वाहन में कई मवेशियों को भरकर अवैध रूप से ले जा रहे हैं। इसके बाद 7 थानों की पुलिस जगह- जगह पर चेंकिग पाइंट बनाकर वाहनों की चेंकिग की जा रही थी। संदिग्ध वाहनों को रोकाकर उसे पूछताछ कर रही थी। तभी दो पिकअप चालक पुलिस को देख भागने लगा और दूर जाकर कीचड़ में वाहन को फंसा दिया। इसके बाद वाहन को छोड़कर जंगल की रास्ते से फरार हो गया। 

इसे भी पढ़ें...नशे के सौदागरों पर शिकंजा : ट्रक में सकरकंद के बीच छुपाकर ले जाते 61 लाख का गांजा पकड़ा गया 

सोनक्यारी थाना में 22 मवेशियों को रखा गया 

वहीं पिकअप वाहन को फंसा देख पुलिस ने वाहनों की चेंकिग की। जिसमें 25 मवेशियों को अवैध रूप से भरकर ले जा रहा था। जिसमें से 3 मवेशियों की मौत हो गई थी। हालांकि 22 मवेशियों को सोनक्यारी थाना में रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई।

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487