Logo
अवैध रेत खनन को लेकर खनिज विभाग द्वारा ज़िले में रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन और भंडारण पर रोकथाम की कार्यवाही की गई। ग्राम हरदीडीह तहसील आरंग से एक चैन मशीन जब्त किया गया है। 

रायपुर। अवैध रेत खनन को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा ज़िले में रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम की कार्यवाही की गई। जांच के दौरान ग्राम हरदीडीह तहसील आरंग से एक चैन मशीन जब्त किया गया है। 

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, ग्राम चम्पारण तहसील नवापारा में जांच के दौरान मशीन चालक द्वारा मशीन को नदी की दूसरे छोर में छिपाकर रखा गया था। जिसे गरियाबंद ज़िले के खनिज विभाग के सहयोग से एक मशीन जब्त की गई। वहीं नवापारा में रखी गई एक मशीन ग्राम कोटवार ग्राम परसदा जोसी में दी गई है। ग्राम कुम्हारी तहसील आरंग के रेत घाट में एक मशीन लगे पाये जाने पर उसे जप्त कर थाना आरंग में रखा गया। ग्राम कागदेही के रेट घाट में 1 मशीन लगे पाये जाने पर जप्त कर थाना आरंग में रखा गया है। 

अवैध परिवहन करने वाले वाहन जब्त 

जांच के दौरान खनिज के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 4 वाहनों को गोबरानवापारा थाना में, 4 वाहन मंदिर हसौद थाने में और 3 वाहनो को प्रकरण दर्ज कर थाना आरंग में रखा गया है। 24 घंटों में ज़िला रायपुर अन्तर्गत कुल 5 मशीनों और 11 हाईवा के ऊपर अवैध उत्खनन/परिवहन की कार्यवाही करते हुए रेत खनन का कार्य पूर्णतया बंद कराया गया है। साथ ही भविष्य में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग द्वारा राजस्व और पुलिस विभाग के साथ मिलकर सतत कार्यवाही और निगरानी की जा रही है।

5379487