संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से सरगुजा वासियों को 536.14 करोड़ रुपए के 1614 लोकार्पण और भूमिपूजन की सौगात दी।
सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से सरगुजा वासियों को 536.14 करोड़ रुपए के 1614 लोकार्पण और भूमिपूजन की सौगात दी. @vishnudsai @ChhattisgarhCMO @SurgujaDist pic.twitter.com/3YO6jNhP7W
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 9, 2024
सीएम श्री साय ने घोषणा की कि, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर किया गया है। अंबिकापुर नगर निगम के विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 90 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा अंबिकापुर के जिला अस्पताल को रायपुर के डीकेएस अस्पताल की तर्ज पर बनाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें... उद्घाटन समारोह : सीएम साय ने किया रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नए भवन का लोकार्पण
ये मंत्री रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित हजारों लोग उपस्थित थे।