बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला सोमईकला विकासखंड साजा में शनिवार को आनंद बाल मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बेचने के लिए स्व निर्मित सामग्रियों का स्टाल लगाया। इस शानदार आयोजन में सोमईकला के ग्रामीण और अन्य स्कूल प्रबंधन के सदस्य पहुंचे। 

स्टाल में प्राथमिक माध्यमिक शाला के लगभग 25-30 दुकानों में स्वादिष्ट जायकेदार चटपटे व्यंजनों का स्टाल लगाया गया था। गुपचुप, चाट, ब्रेड पकोड़ा, चाइनीज फूड, सोहारी रोटी, फरा, भजिया, गुलगुल भजिया, चाय, समोसा, मिर्ची भजिया, रबड़ी, भेल, पास्ता, खस्ता के स्टाल लगाकर बच्चों ने व्यापार के गुणों को सीखने की कोशिश की। आनंद बाल मेला में बच्चों ने गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान भी सीखा। जलेबी दौड़, बिस्किट बाइट, बाटल रस्सी कूद आदि मजेदार खेलों में बच्चों ने हिस्सा लिया। 

बच्चों ने लगाया फूड स्टाल

सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत 

ग्रामीण ने बता कि, इस तरह के आयोजन से अलग-अलग गुण सीखते हैं। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आनंद बाल मेला में संकुल केंद्र चिल्फी से संकुल समन्वयक जितेन्द्र कुमार बघेल और प्राथमिक माध्यमिक शाला चिल्फी के शिक्षकगण मौजूद रहे। शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला सोमईकला के प्रधान पाठक कमल शर्मा, पवन कुमार देवांगन शिक्षक निलेश्वर शर्मा, रामकृष्ण साहू, ज्ञानिक मार्कण्डे, पूर्णिमा मार्कण्डेय संत कुमार घृतलहरे। दोनों शाला के रसोईयों और सफाई कर्मचारी भी इस शानदार आयोजन में शामिल रहे।