जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेयर संजय पांडे शहर के पार्कों का निरिक्षण कर रहे थे। इसी दौरान शहीद पार्क में साफ- सफाई में लापरवाही करने पर अफसरों के ऊपर भड़क गए।  साथ ही उन्होंने पार्क में ही जिम्मेदार अफसरों की क्लास भी लगा दी। वहीं महापौर संजय पांडे ने अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों के वेतन काटे जाने की भी बात कही है। 

दरअसल,  मेयर संजय पांडे  शहर के सबसे बड़े शहीद पार्क में पहुंचे थे, जहां पर पसरी गन्दगी को देख काफी नाराज हुए। इस बीच उन्होंने वहीं पर ही अफसरों को फटकार लगाते हुए पूछा की सफाई की जिम्मेदारी किसकी है। पार्क में 12 नियमित  फाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई  भी गई है, लेकिन हैरानी की बात है कि, वहां पर एक भी सफाई कर्मचारी मौजूद नहीं था। 

पार्क में लोगों से बातचीत करते हुए मेयर संजय पांडे

लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही- मेयर 

इस दौरान मेयर ने पार्क में आने वाले लोगों की भी जानकारी ली। वहीं उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी सफाई कर्मचारियों के वेतन रोके जाने की बात कही है। मेयर संजय पांडे  ने कहा- अगर नियमित सफाई नहीं की जाती है तो जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही निगम कमिश्नर के साथ बैठक कर सफाई को लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी। आगे कहा- एमआईसी का गठन कर साफ- सफाई पर फोकस रखा जायेगा।